Thursday, 28 February 2013

दिल धड़कने लगा है

इतना प्यार न करो हमसे
कि ये दिल धड़कने लगा है
तुम्हारे पास आने को
अब मचलने लगा है
ज़माना दिल की बात समझता नहीं
अब तो ज़माना भी दुश्मन लगने लगा है

          अमित गुप्ता 

No comments:

Post a Comment