होली

प्यार का है ये गुलाल
रंग जिसका लाल लाल,
मल दूँ चेहरे पर तुम्हारे
लाल-लाल हो जाएँ गाल ...
उजला-उजला है रंग पीला
गुलाबी, नारंगी और नीला,
भर पिचकारी निकले सारे
करते एक दूजे को गीला ...
खुशहाली का रंग हरा
खूब फले फूले ये धरा,
होली पर यही कामना
घर आँगन हो हरा भरा ...
दीपअमित गुप्ता
No comments:
Post a Comment