Monday 30 July 2012

अभी संभलना बाकी है

कितनी बातों का मतलब अभी समझना बाकी है,
ठहर जाओ कि दिल का अभी संभलना बाकी है.

डर है कहीं अजनबी न रह जाएँ हम
चाहकर  भी कुछ न कह पायें हम
मिलने लगी हैं राहें पर
हमें अभी खुद को समझना बाकी है,
ठहर जाओ कि दिल का अभी संभलना बाकी है.

क्या जानें दिल की बातें जो नादान हैं
सीने में उठते तूफ़ान से अनजान हैं
थमने लगी है आंधी पर
मौसम का अभी बदलना बाकी है,
ठहर जाओ कि दिल का अभी संभलना बाकी है.




रुपहले रंग

रुपहले इन रंगों  में
यूँ रंग गई आँखें
कि नज़र आया न
कुछ और फिर...

डूब गए इस कदर
की भूल बैठे सब

बनकर बादल आज ये रंग -
बरस गए आँखों से,तो जाना-
और भी हैं रंग इस जहाँ में,

बेतरतीब हो चली थी
हर चीज़ ज़िन्दगी में,
होश में आये तो जाना-
जीने का भी है ढंग इस जहाँ में...


Sunday 29 July 2012

क्यूँ, किसलिये

क्यूँ, किसलिये?
कैसा संताप मन में...
जबकि ये पता है-
सौंप रखा है -
वो पल ज़िन्दगी ने -
आने वाले कल की अंगड़ाई को...

फिर क्यूँ नहीं -
कुछ देर आँखें मूँद,
भूल जाएँ हम
इस पल की परछाई को...

क्या रखा है
इस लम्हे में ?

क्यूँ इसको थामे रखा है ?
गुज़र जाने दो इसे-
जिस पल को बांधे रखा है...


Saturday 28 July 2012

समझ नहीं पाती-2

समझ नहीं पाती
सूखकर मुरझाने दूँ
इन लताओं को
जो रौंपी थी कभी
अपने ही हाथों से

या सिंचित कर
तरोताज़ा होने दूँ

सूखी मिट्टी में
पानी के छींटे पड़ते हैं
सौंधी-सी अपनी खुशबू से
अलसाई शाखों में
नवचेतना भरते हैं।

समझ नहीं पाती -1

समझ नहीं पाती
कि धुल जमने दूँ
या झाड़कर
साफ़ सुथरा कर-
सहेजकर रखूँ
शेल्फ पर पड़ी -
पुरानी किताबों को
कुछ दुबकी पड़ी हैं
कोनों में इधर-उधर
छुप गई हों मानो
सफाई के डर से,
कुछ - झांकती - सी
दिखती हैं बाहर
झाड़ - पोंछ की मानो -
करती हों गुहार।

Wednesday 25 July 2012

The shower


when it is shower
upon the building and on the tower
on the leaves and on the flower,

everything gets pure
make the beauty sure
shows the natures cure,

When it stops drizzling
Birds start sizzling
Sputter on the trees dangling.

Tuesday 24 July 2012

The life


Various types of things
Scattered around us,
Filthy and fine.
Filthy of these
Attempt to bind us.

Distinct incidents
In life one owns,
Heat of sun and
Shadow of love,
Flowers and thorns,

Thorns just meant
To arise distress,
Flowers bloom to
Beautify the world,
And give fragrance
To the distressed one.

The mistake


It was a mistake
But the mistake was
an innocent one,
Was that a mistake
Or is the present one. 

Monday 23 July 2012

The …..


The …..
one day will explode
Which they have put in me.
And then they’ll  realize,
How aggressive I’m,
Not cool
As they suppose to be.

Candle of life


In life we have to face
Glitters of joy
And thunders of fate.

We all have to chase
Light of truth,
Darkness of lies
As life is a long race.

Phases changes like seasons,
Time flies like feathers.

Candle of life one day will extinguish,
Each moment is to be cherished.

Spread the fragrance of laughter,
To be felt ever after.

Friday 20 July 2012

Everyone has right to live


Everyone has a life to live.
Everyone has right to survive.

Not just humans
Also trees and plants,
Birds and wilds,
All posses right to be alive.

Just like us
They breathe,
They feel
And help us to revive.

Thursday 19 July 2012

One Day...


Seeing a cloudy rock
in the sky one day,
my heart began to
dangle with gay.

I pleased and took a sigh,
Hope for rain was too high.

I sang - "come o rain come o rain",
Comfort and relief so that we gain.

“Not a cloud a mimic he is,
not showers, playing a trick”.

Said earth that was chinked,
smiled and her eyes blinked.

Wednesday 18 July 2012

The Inspiration

It is must
that only inspiration
is behind success,
could be little,
huge
and in excess.

It is someone
To Whom
One wants to impress,
Who encourages,
Stimulates
When one is in distress.

It is a power
To boost
When one is demoralize,
To animate,
To inspirit
and to sympathize.

Life for the kids

Life for the kids
just to intend to play,  
with beautiful toys
and with soft clay.

The shadow of malice
And spite, has no way,
Feeling of regret and
Grief, Is far away.

Phantom of fear
Not allowed to stay,
The innocent smile
that never to betray.

Monday 16 July 2012

मौसम बदल रहा है...

मौसम बदल रहा है
उमस भरी हवा में अब
काया नही झुलसती,
बदला है रुख
पूरब के गर्म झोंके का.

मौसम बदल रहा है
सीत्कारती सर्द लहरें
शूल सी नहीं चुभती,
बंद है द्वार पश्चिम के
खुले झरोखे का.

मौसम बदल रहा है
बेकल नही करते
झड़ते  पीले पत्ते
उत्तर में मुह मोड़ा है
अंतर में उठती लहरों का

मौसम बदल रहा है
चित्त को चित्त करते है
उगते किसलय दल,
महका है कोना कोना
दक्खिन के उपवन का.

आस के पंछी

उड़ते - उड़ते दूर
बहुत दूर चले जाते हैं
आस के पंछी,

शाम ढ़ले घोंसलों में
लौट आते हैं
आस के पंछी,

सवेरा होते ही
चल देते नई उड़ान पर
आस के पंछी,
 
क्षितिज की चाह में
भटकते फिरते
आस के पंछी...

Sunday 15 July 2012

राह ज़िन्दगी की

किस - किस को समझें
किस - किस को जानें

हर कोई किसी को समझ पाता अगर
आसान हो जाती राह ज़िन्दगी की...

चाहत ही काफी नहीं
जज्बा झी ज़रूरी है,

चाहने भर से कुछ मिल जाता  अगर
आसान हो जाती राह ज़िन्दगी की...
 

आँखें

आइना खुद बन जाती हैं आँखें
बिन बोले सब कहती हैं आँखें

दूर हो अपना कोई
तो भर आती हैं आँखें,
टूट जाये सपना कोई
नीर बहाती हैं आँखें,

बेबसी में जाने क्या क्या
सह जाती हैं आँखें...

पाकर एक झलक उनकी
चमक उठती हैं आँखें,
उनके रंग में रंग
मचल उठती हैं आँखें,

जुदाई में तो बहती ही हैं, आ जाएँ वो
तो ख़ुशी से छलक उठती हैं आँखें...

लब बोलें  न बोलें
कह जाती हैं आँखें
आइना खुद बन जाती हैं आँखें...















Saturday 14 July 2012

प्यार तो अनमोल है

जो भी पाया है तुमसे
क्या थोड़ा क्या ज़्यादा है,
जितना भी मिल जाये कम है
कम भी मिले तो ज़्यादा है.

हर ख़ामोशी एक बोल है
ये प्यार तो अनमोल है
क्या थोड़ा क्या ज़्यादा है,

ये प्यार की बातें
दिल से दिल का वादा है
क्या थोड़ा क्या ज़्यादा है,

लेना ही बस प्यार नहीं
मिट जाने का भी इरादा है,
क्या थोड़ा क्या ज़्यादा है...

Friday 13 July 2012

The spring

Anklets of falls sound twinkling,
Thrills the heart water’s sizzling.

Breeze is felt like a fragrant flower,
Sky is cleaned by the shower.

Pearls dropped on the petals,
Daisy, daffodils, berries and beetles.

Crickets sing what’s the reason,
Perhaps greeting the spring season.

Sun peering behind the cloud,
Thunders’ showers sounds loud.

Smiling face of a child

Smiling face of a child
Looks like an opening bud
Doesn’t matter
either in water or in mud.

When a child smiles
Illuminates thousands of hearts
And the laughter brings
greenery in the deserts.

A precious gift by nature
Nothing stands in the side
Fragrance of blooming flower
No other beauty worldwide.

नन्हीं - सी गुड़िया

पिता काश मैं रहती सदा नन्हीं - सी गुड़िया 
खेलती तेरे आम की छैंया तले 
उछलती कूदती नन्हें क़दमों से 
चहकता आँगन मेरे तोतले बोलों से 

काश बड़ी न होती  
रहती माँ के आँचल तले 
छोडकर आते तुम स्कूल 
चलती तेरी अंगुली थामे 
नन्हे नन्हे हाथों से 

करती माँ को याद
माँ के हाथों बनी खीर पूरी
खाकर आधी छुट्टी में

छुट्टी होने पर
करती इंतजार माँ के लेने आने का
घर आने पर माँ खिलाती अपने कोमल हाथों से
फिर मन बहलाती मैं स्कूल की ढेरों बातों  से 

और पिता जब शाम ढले तुम घर आते
देख तुम्हें कुछ दूरी से
विह्वल हो दौड़ी आती
तुम्हारी अंगुली  पकड़ तुम्हें घर लाने  को 

लाकर पानी का गिलास
देती तुम्हारे हाथों में
तुम फेरते सिर पर हाथ
हो विभोर मेरी प्यारी बातों  से

खाने की फिर आती बारी
माँ बनाती रसोई 
मैं लाकर देती
एक एक रोटी बारी बारी

फिर सोने से पहले देखते तुम होमवर्क
दिखाकर तुम्हें कापियां मैं झटपट सो जाती
और कभी होमवर्क न करने पर
डरकर माँ के आँचल में छुप जाती

पिता अब ये बातें जब याद आती
बचपन की यादें बड़ा सताती 

काश मैं रहती सदा नन्हीं सी गुडिया 
खेलती तेरे आम की छैंया तले
न तुमको विदाई की चिंता 
न मुझको ग़म जुदाई का 
वो दिन थे कितने भले...........

Wednesday 11 July 2012

सत्य के पुतले

सत्य के पुतले
सफेद काग़ज़ - सा तन
निर्मल जल - सा स्वच्छ मन
धवल किरणों - से
उजले दिखते हैं हम 
मात दर्पण को करते हैं हम

चौराहे पर खड़े / सन्देश पट्ट लिए
हर राह गुज़रते को देते हैं नसीहत -
'सदा सत्य बोलो'

स्वयंमेव / अपने में 
कितनी कालिमा / कितना छल
कितना अंधकार समेटे हैं
कितने मलिन / कितने कटु हैं

करते हैं -
सत्य का चीरफाड़ / उड़ाते हैं धज्जियाँ
मिथ्या तर्क कर / असत्य को -
सत्य  का जामा  पहनाने की  -
करते हैं कोशिश,

नाकाम होने पर - 
स्वयं गढ़ने लगते -
सत्य की नई नई परिभाषाएं
क्योंकि - हमें प्रस्तुत करने हैं -
ऊँचे आदर्श / करनी है स्वार्थ सिद्धि,

किये रखना है वश -
हर जाति हर / कौम को
हर संस्कृति  / हर समुदाय को 
हर जीव / हर जन को
हर पंछी / हर प्राणी को
फूल को / हर उपवन को
पत्ती को / हर पौध को

हर ईंट हर पत्थर को
हर दर और दीवार को
हर रस्म और रिवाज़ को
देश को समाज को
हर बंधन / हर रिश्ते को
अपनेपन  और प्यार को

इसलिए, हम करेंगे - अन्वेषण
खोजेंगे नए नए अर्थ सत्य के
ताकि हम कर सकें / एक छत्र राज्य

पर तुम कभी हिमाकत न करना
हमारी टोह लेने की चाहत न रखना
नहीं तो हम तुम्हारे मस्तक पर
सदा के लिए मंढ़ देंगे आरोप
की तुम पापी हो / अधर्मी हो / दुष्ट हो
क्योंकि हम/ हम हैं
और तुम / तुम

और चलता रहेगा ढोंग
हमारे सत्य का / आदर्शों का / पुण्य  का / धर्म का 
और तुम हमें छू भी न पाओगे
हमारे विरुद्ध / सत्य कहने पर भी
असत्य कहलाओगे 
जब तक - हम / हम हैं
और तुम / तुम हो...





कोई क्या जाने

शाम ढलते ढलते
शांत लहरें रह जाती हैं साहिल पर
थककर शांत हो गई हों मानो
दिन भर कितने तूफान आये
कोई क्या जाने..

बरसात थमने पर
खुला आसमान नज़र आता है
पल में सब धुल गया मानो
गरज - गरज बादल  मंडराए 
कोई क्या जाने..

अंकुर

मिटटी में दबे
असंख्य बीजांकुर
प्रस्फुटित हो
समय समय पर
अन्तराल में
आँखें खोल
अँगड़ाई ले उठते हैं,

वसुंधरा के अंक
भोर कनियों की मुस्कान पा
चम्पई हो जाते हैं,

सलिल संचार पा
विहार पवन हिंडोले
मंद मंद मुस्काते हैं,

ग्रीष्म से तापित
वृष्टि से सिंचित हो
हरे भरे हो जाते हैं,

मधुकर की गुंजार पा
मकरंद सुगंध बिखरते है..

खाई

टीवी स्क्रीन पर
उभरती तस्वीरों में,
असीम सौन्दर्य के
दर्शन करता चित्रकार

अपनी कल्पनाओं में
करता उन्हें साकार
पुलकित होता
उन्हें निहार
एग्जिबिशन लगा
पाता वाहवाही बार-बार

नदारद हैं वो चित्र
उसकी आँखों से
जो बिखरे हैं आस पास
फटे मैले कपड़े पहने
भीख मांगते गरीब

उसे घृणा है उनके झोंपड़ों और
आसपास फैले कूड़े के ढेर से
जिनसे उठती सड़ांध
करती है जीना दूभर

सूखे वाटर टैप
बूँद बूँद को तरसती
तमाम बेहाल जनता
उनके बिसलेरी वाटर में
नहीं समाते जिनके स्वप्न...
  
 

बहार

अंकुर फूटने के लिए
बारिश की
एक फुहार काफी है
क्यूँ अधीर होता है -
मन
अभी तो
आनी बहार बाकी है... 

न छेड़ो

न छेड़ो बीती बातों को
जो धूमिल हो चुकी हैं

रहने दो उन यादों को
जो खाक हो चुकी हैं

आया है लम्हा लम्हा
खुशियों का पैगाम ले...

कोरे काग़ज़ पर

मन के कोरे काग़ज़ पर
चित्र उकेरे तो हैं

कालिमा को दूर कर
रंग बिखेरे तो हैं

रंगों के इस मेघ में
बनी तो है तस्वीर कोई

लगता है शायद
जागी है तकदीर सोई 

भोर

भोर -
क्यूँ इतनी नीरव ?
बिखेर अपनी कनियाँ
कर आलोकित
जग का उपवन उपवन
हर वृक्ष वृक्ष उपवन का
लता लता हर वृक्ष की
और हर पत्र लता का.

Tuesday 10 July 2012

दोस्त

एक दिन मुझको एक दोस्त मिला
मुझको अपना सा जान पड़ा
मैंने समझा फूल है
चुनकर आँचल में छुपा लिया

समझ हवा का झोंका उसको
खुशबू सा मन में समा लिया
धीरे धीरे उसने फिर
घर आँखों में बना  लिया

ख्वाब बनाकर पलकों पर
मैंने उसको सजा लिया
फिर एक दिन अपना मान उसे
दिल में  अपने बसा लिया

अंतर्मन

मैं - तुम्हारा अंतर्मन
आस -पास क्या देखते हो ?
किसे ढूंढते हो ?

तुम्हारी ही अपनी आवाज़ हूँ
तुम्हारा ही प्रतिबिम्ब हूँ...

तुम्हें पुकार रहा हूँ,
जगाना चाहता हूँ
उठो,जागो, चेतो
अपनी आवाज़ बुलंद करो

तुम्हारे ललाट पर
स्वेद - कण नहीं
आँखों में आभा हो
मुखमंडल के तेज की...

उपवन में

आई घटा उपवन में
हलकी हलकी गुंजार हुई

फिर प्रस्फुटित हुए स्वर
वीणा पर फिर झंकार हुई

आई  है फिर एक किरण 
रोशनी का संसार लिए

छाया बादल  नभ में
रिमझिम बौछार लिए

Monday 9 July 2012

यकीं

यकीं है -
एक दिन तो मौसम बदलेगा
ये मेघ -
फुहार बन बरसेगा,
 
फूटेंगी कोंपलें
वृक्षों की शाखों से
चमकेंगे जुगनू
नन्हीं आँखों में,

पत्थर जो तराशे नहीं गए
चमकेंगे अपनी आभा से
दिल को यकीं है....  

अरमाँ

बनकर गूँज हवाओं में
कोयल सी - चहकूं मैं

अरमाँ है चहुँ दिशाओं में
खुशबू - सी महकूँ मैं,

पंछी - से पर खोले
अम्बर की सैर करूँ,

खाली - खाली सपनों में 
रुपहले - से रंग भरूँ.

सफ़र


रात का सन्नाटा देख
मन उद्विग्न हो उठता है
आभास होता है -
यहीं तक था सफ़र उजाले का ?
निराश मन भटकने लगता है

फिर - किरणें आती हैं,
सवेरा आता है, उजियारा फैलाता है,

इस प्रभात बेला में -
मन प्रफुल्लित हो उठता है
अँधेरे से निकल -
फूल - सा खिल उठता है.

इस बेला में जितना प्रकाश / उज्ज्वलता
संजो सकें, कम है     
फिर सांझ के लिए
होने को तत्पर

ताकि / फिर
निराश न हों
हताश न हों
संचित रोशनी का एहसास कर उद्वेलित हों,

फिर आएगा दिन
यही सृष्टि / जीवन / सृष्टि का नियम है
अनिवार
अनवरत
अनंत...


तुम्हारे बिना

ऐसा तो नहीं
दिन नहीं होता या रात नहीं होती
हाँ तुमसे दूर रहकर जीने में
ये बात नहीं होती

ऐसा तो नहीं
बादल नहीं छाते या बरसात नहीं होती
पर सावन की रिमझिम बूंदों में
ये बात नहीं होती

ऐसा तो नहीं
बीते लम्हों की यादें साथ नहीं होती
हाँ दिल की धड़कन में
ये बात नहीं होती

ऐसा तो नहीं
रातों में चाँद तारों की बारात नहीं होती
पर मद्धम मधुर चांदनी में
ये बात नहीं होती  

किस्मत

मोहब्बत करते जो डरते हैं
वो नादान होते हैं

ज़माने भर की खुशियों से
वो अंजान होते हैं

कहते हैं मिलता है प्यार नसीबों से

इश्क के समंदर में
किस्मत आजमा लें हम भी

मोती सा अनमोल है प्यार
क्या पता पार पा लें हम भी.

हम तुम

थाम लिया तुमने
वरना -
तूफानों में घिर जाती कश्ती मेरी

न देते साथ तुम
तो बनने से पहले
मिट जाती हस्ती मेरी

ठहर जाये ये लम्हा
संवर जाये
किस्मत अपनी

रोक लिया तुमने
जाने कहाँ ले जाती
बेबसी अपनी

न मानते अपना तुम
हो जाती बेगानी - सी 
ज़िन्दगी अपनी

मुस्कुराएँ जो हर पल
महक उठे
तनहाई अपनी 

वेग

रोक ए नदी
अपने वेग को
पड़ी  हैं किनारे
असंख्य मणियाँ
बह न जाएँ
तेरे अथाह प्रवाह में.....

वसंत

खुलने लगी हैं पंखुड़ियाँ  
नन्हीं आँखें खोल,

महकने लगे बनफशा
वसंत की आहट होते ही

लेने लगी अँगड़ाई -
मिट्टी में दबी गुठलियाँ 

हिलोरें लेती है बया
वृक्ष की डालियों पर
वसंत की आहट होते ही...

वंदना

वीणावादिनी
हे जगप्रकाशिनी
श्वेत पद्म वासिनी
हे स्वर प्रवाहिनी
तमस तारिणी
हे जग उद्धारिणी
हंस वाहिनी
हे विद्या दानी

प्राणों में आज,
नव - किरण संचरित कर दो.
तारों में फिर -
स्वर अलौकिक मुखरित कर दो.

करो दृष्टि इस लोक
ले रूप कोई अवतरित हो,
दो आशीष, है नम्र निवेदन
माँ  पुलकित हो

फिर स्वरों को अपने
वीणा पर संधान करो,
समस्त सृष्टि में गूंजे तान
ऐसा कोई विधान करो.

करो स्वर वृष्टि
वाणी को झंकृत कर दो
दे विद्या - अनुग्रह 
जीवन - काव्य अलंकृत कर दो.






आवाज़

आवाज़ जो गूंजी है
खनक चूड़ी की नहीं
और न -
छनक है पायल की 

ये स्वर लहरी तो
मन के तार की है.

मन को -
क्या समझेगा कोई
क्या जानेगा कोई..

मन की बात
तो बस उस पार की है..

चाँद तुझे देखे बिना

जा छुपा है बादल में
क्यूँ  मुझे तड़पाने को
कि अब नींद नहीं आती
ए चाँद तुझे देखे बिना..

तनहाई में भटकना 
अब आदत हो गई है
जान भी नहीं जाती
ए चाँद तुझे देखे बिना..

ये तेरी शरारत है
कि लेता है इम्तेहान मेरा
ये अदा समझ नहीं आती
ए चाँद तुझे देखे बिना..

 

क्यूँ

क्यूँ चली आती हैं ये हवाएँ
एक हूँक - सी उठाती मन में,
जिनको मोड़ दिया था हमने.

कल की तस्वीर दिखा दिखा
क्यूँ  चिढ़ा रहा आइना,
जो तोड़ दिया था हमने.

झुलसाने लगा है सूरज
अपनी तपती किरणों से जो,
प्रकाश पुंज माना था हमने।.

कर रहा है अठखेलियाँ
छुप-छुपकर चाँद भी,
जिसे सखा जाना था हमने.

  

Saturday 7 July 2012

फासले

फासले - कम हों
कितने भी
जब तक
मिट न जाएँ,
मंजिल दूर होती है.

बेवजह तो
कुछ भी नहीं
हर बात की कोई
वजह ज़रूर होती है.
 

क़यामत से पहले

था इंतज़ार एक क़यामत का
आ गई क़यामत 'क़यामत' से पहले,

कैसे है ये खुदाई खुदा की
मार डाला हमें हिदायत से पहले,

सोचा जो एक बार तोड़ दें बंधन
पड़ गई जंजीरें हिमाक़त से पहले,

लब हिल भी न पाए शिकवे को
मिल गई सफाई  शिकायत से पहले,

भुलाने चले जो रंजो ग़म को
दर्द मिल गया राहत से पहले,

इम्तेहान की मांगी थी मोहलत
बन गया मुक़द्दर इजाज़त से पहले.

एहसास

एक-एक धड़कन -
एक साज़ लगती है,
हर ख़ामोशी एक
अल्फाज़ लगती है.

हर सुबह नई एक
नया आग़ाज़ लगती है,
ढलते -ढलते शाम
कुछ नाराज़ लगती है.

हर ख़ामोशी एक
अल्फाज़ लगती है.

गूंजती -सी हवाओं में
एक आवाज़ लगती है,
हर चीज़ हर बात -
एक राज़ लगती है.

एक-एक धड़कन -
एक साज़ लगती है

सोचती हूँ

सोचती हूँ -
आइना न बन जाएँ आँखें,
तेरी सूरत कभी निगाह से  -
हटाया भी करूँ.

दिल मुझको भूल जाये न -
तेरा ख्याल कभी दिल से
भुलाया भी करूँ.

बेखुदी में होश खो जाए न -
दिल को कभी,
होश में लाया भी करूँ.
आइना न बन जाएँ आँखें....

पहली फुहार

पहली - पहली फुहार -
जो भीषण गर्मी से,
देती है राहत मन को,

अरसे तक रहती है,
उस बरसात की
चाहत मन को.

यूँ फिर आती हैं -
मौसम के साथ बौछारें,

पहली -पहली बार
हलकी - सी बूँदें जो
प्राण फूंकती हैं -
तरुणाई शाखों में

अरसे तक रहती है,
उस बरसात की
चाहत मन को.

आंसू

न आते अगर
आँख में आंसू -
तो दर्द का दिल में,
एक दरिया बहता होता

कहानी अपनी कहने को
दिल - हर पल
तड़पता होता .

आंसू ही तो हैं जो
आँखों से बहकर  
मन की बात कहते हैं

ग़म तो ग़म -
ख़ुशी में भी बहते हैं. 

दीपशिखा

मन में उजियारा करने को
तम की आंधी हरने को,

जग को आलोकित करने को
स्वप्नों को पुलकित करने को,
प्रज्ज्वलित हो एक दीपशिखा.

ईर्ष्या औया द्वेष मिटा -
प्रेम-सुधा बरसाने को

पथराई-सी आँखों में
फिर से आस जगाने को  
प्रज्ज्वलित हो एक दीपशिखा.

आंसू का दामन छोड़ -
मुश्किलों से लड़ जाने को

अवचेतन को चेतन कर -
प्रबल उत्साह जगाने को
प्रज्ज्वलित हो एक दीपशिखा.



Friday 6 July 2012

रूबरू

कहते हैं हम खुदा जिसे,
खुदा की शख्सियत में
आया तो नहीं नज़र कहीं
यूँ - शक नहीं
उसकी खुदाई पर
हो जाते जो -
रूबरू एक बार
दराज़ हो जाता यकीं.

Put off the spectacles


Open the doors
Let the wind come in,
Open the windows
allow the sunbeams fall in.

Raise the curtains    
Let the view outside to be seen.
Leave no space for suffocation
Let the beauty and ugliness to be seen.

Put off the spectacles
Then face the world
With your naked eyes.

आशा के दीप

खुद नहीं जलते
आशा के दीप
जलाये जाते हैं

यूँ ही नहीं जाते
रास्ते - मंजिल तक
ले जाये जाते हैं

रास्ता -
जो ले जाये  मंजिल तक
खुद ही बनाना होगा 

हर अँधेरी राह के
अँधेरे हर मोड़ पर
एक दीप तो जलाना होगा.

मंजिल

कुछ दूर चल
कुछ दूर आगे बढ़
थोड़ा -सा पा लेने पर
थोड़ा -सा संजो लेने पर,
मंजिल पा लेने का
छलावा-सा होता है.

पर-
सहसा-
बिजली-सी कौंधती है,
आवाज़-सी आती है
क्षितिज ये नहीं
मंजिल ये नहीं..

फिर कुछ और आगे चल-
कुछ और आगे बढ़-
साहिल पर आ जाने का
 भ्रम-सा होता है.

पर फिर-
रह-रहकर 
एहसास होता है-
अनुभूति होती है-
अपरिमित ये अम्बर है.
क्षितिज तो भ्रम भर है.





बिखरे मोती

टूट गई जब लड़ियाँ
क्या करना है-
चुनकर बिखरे मोती
टूट गए तो क्या -
कच्चे धागे थे आखिर
मोती  सच्चे हैं
खोट नहीं इनमे
इनसे कैसा शिकवा फिर-

माँ


माँ ज़िन्दगी मैंने तुझसे पाई है
माँ तुझमे सागर सी गहराई है

जब मैं नहीं था दुनिया में
तेरे अन्दर जी रहा था
तेरी छाया में पलते पलते
सवाल दिल में यही रहा था

माँ कैसी होगी
वो छाया कैसी होगी

जब आँखें खोली
दुनिया में आया
डरा-सा, सहमा-सा
तूने दुलारकर थपथपाया
और सीने से मुझे लगाया

जैसा सोचा था मैंने
उससे बढ़कर तुझको पाया
तेरे आँचल की छाँव में
खुद को महफूज़ पाया.

एक राह

एक राह क्या आई नज़र
मुस्कुराने लगी है ज़िन्दगी.

जो अब तक चुपचाप थी
अब गाने लगी है ज़िन्दगी.

जाने क्या हुआ जो झूमकर
गुनगुनाने लगी है ज़िन्दगी.

कहने को बस इतना है
की रास आने लगी है ज़िन्दगी

जो दूर थी अब तक
पास आने लगी है ज़िन्दगी.

मुट्ठी भर तारे

बस में नहीं यहाँ
ज़मीं के उजाले भी
फिर शिकवा कैसा
आसमां के चाँद से
मद्धम ही सही,
छिटकी तो है चांदनी
शीतलता बिखराने-
घर के आँगन में
भरने को आतुर है मन-
बस-मुट्ठी भर तारे दामन में.

Thursday 5 July 2012

बालक

चन्द्र-से चंचल
नीर से निर्मल
कमल-से कोमल 
स्वप्नों-से स्वप्निल
सुन्दर स्नेहिल.
तन को शीतल
मन को पावन कर,
उपवन महकाते
सोये स्वप्न जगा
मंद--मंद मुस्काते.
मयूर-से मोहक
साधु-से सम्मोहक
मन हर्षाते 
सुध-बुध भुलाते .
भावना-से विह्वल
नदिया-से निश्छल
विभोर करते
निस्वार्थ रहते.
उजाले-से उजले
संध्या से सुहाने 
उदित होते-छिपते
अठखेलियाँ करते.....